बताओ, ओस की बून्द क्या होंगी?
पत्तों पर गिरी तो मोम होंगी ।
फूलों पर गिरी तो ईत्तर होंगी ।
नदी में गिरी तो मीठी होंगी ।
सागर में गिरी तो नमकीन होंगी ।
धुप में गिरी तो बादल होंगी ।
हतेली पर गिरी तो जल होंगी ।
जमीं पे गिरी तो मिट्टी होंगी ।
शंख में गिरी तो मोती होंगी ।
कलम पे गिरी तो अक्षर होंगी ।
किताब पे गिरी तो साक्षर होंगी।
लबों पे गिरी तो बोल होंगी।
आँखों में गिरी तो ... आंसू होंगी।
बताओ, ओस की बून्द क्या होगी?
पत्तों पर गिरी तो मोम होंगी ।
फूलों पर गिरी तो ईत्तर होंगी ।
नदी में गिरी तो मीठी होंगी ।
सागर में गिरी तो नमकीन होंगी ।
धुप में गिरी तो बादल होंगी ।
हतेली पर गिरी तो जल होंगी ।
जमीं पे गिरी तो मिट्टी होंगी ।
शंख में गिरी तो मोती होंगी ।
कलम पे गिरी तो अक्षर होंगी ।
किताब पे गिरी तो साक्षर होंगी।
लबों पे गिरी तो बोल होंगी।
आँखों में गिरी तो ... आंसू होंगी।
बताओ, ओस की बून्द क्या होगी?
No comments:
Post a Comment